लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कालाअंब के शीशा उद्योग गोल्ड प्लस प्राइवेट लिमिटेड में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Ankita | 16 दिसंबर 2023 at 9:41 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दिल्ली से आए चिकित्सा विशेषज्ञों ने लगभग 200 कामगारों के स्वास्थ्य की करी जांच

HNN/ कालाअंब

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक शीशा उद्योग गोल्ड प्लस प्राइवेट लिमिटेड में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दिल्ली से आए आधा दर्जन चिकित्सा विशेषज्ञों ने लगभग 200 कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की और स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए। इसके अलावा कामगारों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों में डॉ. नेहा त्यागी (एमडी पैथोलॉजी), डॉ. रविंदर कुमार (फिजिशियन एवं क्लीनिकल कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. मयंक कुमार (न्यूरो फ़िज़ियोथेरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स न्यूट्रीशियन), डॉ. आशुतोष, यशवेंद्र राणा (रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर) ने अपनी सेवाएं दीं।

शिविर के आयोजक गोल्ड प्लस प्रा. लि. के प्लांट प्रभारी सूरज त्यागी ने बताया कि इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य कामगारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। अक्सर कामगार अनभिज्ञतावश स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होते और छोटी छोटी बीमारियों को अनदेखा करते हैं।

यही छोटी छोटी समस्याएं आगे चलकर किसी गम्भीर बीमारी का रूप धारण कर लेती हैं। इन समस्याओं का यदि समय पर उपचार हो जाए तो भविष्य में होने वाले गंभीर रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा उद्योग की ओर से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उद्योग की ओर से पौधारोपण पर पुरजोर बल दिया जाता है। अन्य सामाजिक कार्यों के लिए भी उद्योग प्रबंधन तत्परता से कार्य कर रहा है। डॉ. नेहा त्यागी ने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम कामगारों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें परामर्श और उपचार संबंधी हिदायतें दे रही है।

विभिन्न रोगों से संबंधित प्रयोगशाला जांच की यदि आवश्यकता पड़ती है तो रक्त जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं, जिन्हें बड़ी प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आजकल मधुमेह की समस्या ज्यादा हो रही है। हर पांचवें व्यक्ति को मधुमेह की शिकायत है।

लिहाजा मधुमेह रोगियों को समय समय पर आवश्यक जांच और चिकित्सा परामर्श की आवश्यकता होती है। कामगारों को इसके लिए पूरी तरह जागरूक किया जा रहा है।इस अवसर पर उद्योग के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]