HNN/कालाअंब
कालाअंब विद्युत उपमंडल की जानकारी के अनुसार कल यानि 19 जनवरी को आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्यों के चलते जोहड़ों (कालाअंब) के कुछ क्षेत्रों व गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कालाअंब वीरेंद्र कुमार ने दी।
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कल 19 जनवरी (शुक्रवार) को सुबह 9:00 से सायं 06:00 बजे तक कालाअंब विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी गांव कालाअंब, नागल, सुकेती, कोंथरों, मोगीनंद, मैनपाथल, त्रिलोकपुर, खैरी, मीरपुर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा कोटला, पालियों, गुमटी, बर्मा पापड़ी, जोड़ों, जटावाला, भंडारी वाला, जंगलाभूड़, कौलवालाभूड़, खंदा क्यारी और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान सभी से सहयोग की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





