Himachalnow / कांगड़ा
भूस्खलन और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में प्रशासन मुस्तैद
कांगड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर राहत एवं बचाव कार्यों को तेज कर दिया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी उपमंडलाधिकारियों, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वे फील्ड में मौजूद रहें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में नुकसान की समीक्षा की गई और राहत कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भूस्खलन और बाढ़ से कई इलाकों में तबाही
लगातार बारिश से जिले के कई इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुल्थान के रोकारू क्षेत्र में बादल फटने से चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि, कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। पालमपुर उपमंडल में शिवा जलविद्युत प्रोजेक्ट के पास एक व्यक्ति लापता हो गया, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। प्रशासन ने लापता व्यक्ति की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
मुल्थान के पोलिंग क्षेत्र में भूस्खलन के कारण कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि चार मकानों को खतरा बना हुआ है। चार परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। खन्यारा की मनूनी खड्ड में पानी का बहाव तेज होने से तीन टिप्पर और दो जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
प्रशासन ने राहत कार्य तेज किए
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिला प्रशासन राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए पूरी तरह तैयार है। भूस्खलन से अवरुद्ध मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनरी तैनात की गई है। ब्यास नदी के जलस्तर को लेकर पौंग डैम प्रबंधन से भी संपर्क किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर जल निकासी के लिए डैम के गेट खोले जा सकें।
प्रशासन ने नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें। भारी बारिश के कारण जोखिम न उठाने की सलाह दी गई है।
आपात स्थिति में तुरंत करें संपर्क
किसी भी आपात स्थिति में नागरिक जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं। जिला मुख्यालय सहित सभी उपमंडलों में आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे सक्रिय हैं ताकि किसी भी आपदा से तुरंत निपटा जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





