HNN/कांगड़ा
कांगड़ा जिले में पंचायती राज उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया तीसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान 33 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें वार्ड सदस्यों के लिए 28, उपप्रधान पदों के लिए दो और पंचायत समिति सदस्य के एक पद के लिए तीन नामांकन पत्र शामिल हैं। अब तक कुल 63 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 11 आवेदन आए थे, जिनमें नौ वार्ड सदस्य और दो उपप्रधान पद के लिए थे। दो दिन में नामांकनों की संख्या 30 पहुंच गई है। नामांकन प्रक्रिया 13 सितंबर तक चलेगी और 16 सितंबर को छंटनी होगी। वहीं, 18 सितंबर को सुबह 10 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं और 29 सितंबर को मतदान होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि पंचायत उपचुनाव के नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल 33 नामांकन पत्र भरे गए हैं, जबकि कुल नामांकनों की संख्या 63 हो गई है। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को मतदान होगा और इसी दिन उपप्रधान व वार्ड सदस्यों परिणाम घोषित होगा, जबकि बीडीसी सदस्य के लिए 30 सितंबर को मतगणना होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





