धर्मशाला
एडीसी विनय कुमार ने की बैठक, केंद्र प्रभारियों को दिए गए परीक्षा संचालन के टिप्स
कांगड़ा जिले में चार मई को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन 13 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा, जिसमें लगभग चार हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इस संबंध में गुरुवार को अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने एक बैठक की अध्यक्षता की और परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सभी केंद्रों में सुरक्षा, पेयजल और बिजली की व्यवस्था के निर्देश
एडीसी ने परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर समय रहते पेयजल, बिजली, बैठने की व्यवस्था पूरी की जाए। साथ ही केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।
सीसीटीवी और जैमर अनिवार्य, दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी परीक्षा
उन्होंने बताया कि परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संचालित हो सके।
धर्मशाला, नगरोटा बगवां और पालमपुर के कॉलेज और स्कूल बने परीक्षा केंद्र
नीट परीक्षा के लिए जिन संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उनमें शामिल हैं:
- राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला (आर्ट्स ब्लॉक और ओल्ड ब्लॉक)
- राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां (दो केंद्र)
- पीएम श्री नवोदय विद्यालय नलेटी
- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भनाला
- राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा
- पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गर्ल्स धर्मशाला
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बॉयज धर्मशाला
- राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर
- कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर पालमपुर
- राजकीय बीएड कॉलेज धर्मशाला
एडीएम और पुलिस अधिकारी भी रहे मौजूद
बैठक में एडीएम शिल्पी बेक्टा और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को परीक्षा प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के निर्देश दिए गए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





