लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कल शुक्रवार को जी.एस.एस धौंण स्कूल के बच्चों के बीच होंगे सोलंकी

Anjali | 16 फ़रवरी 2023 at 10:14 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे जाएंगे होनहार

HNN/ नाहन

नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धौंण अपने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की तैयारी मुकम्मल कर चुका है। 17 फरवरी शुक्रवार को होने वाले वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में इस बार नवनिर्वाचित विधायक अजय सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। विद्यालय के प्रिंसिपल रामरतन रमौल ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक 145 छात्र-छात्राएं हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चे बेस्ट परफॉर्मर हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्यालय ने ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलकूद में भी जिला स्तर पर ख्याति अर्जित की है। बता दें कि बोर्ड मेरिट में कक्षा 10 के 18 छात्रों में से 6 छात्र छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया था। वही + 2 कक्षा के 21 छात्र छात्राओं में से 4 स्टूडेंट बोर्ड मेरिट में स्थान प्राप्त करने में कामयाब हुए थे। यहां यह भी बताना जरूरी है कि नवनिर्वाचित विधायक अजय सोलंकी का बच्चों के प्रति विशेष लगाव है। यही नहीं बच्चे भी अजय सोलंकी की सादगी के कायल हैं।

हालांकि यह विद्यालय एससी बहुल क्षेत्र में स्थापित है मगर विद्यालय में समस्याओं की भी भरमार है। एक और जहां इस विद्यालय के कुछ कमरे बरसात के दिनों में बहुत ज्यादा टपकते हैं तो वही एग्जाम के दौरान बच्चों को परीक्षा देने के लिए भी स्थान नहीं है। विद्यालय को एक बेहतर एग्जामिनेशन हॉल की भी जरूरत है। बरहाल नाहन से करीब 16 किलोमीटर दूर यह स्कूल और स्कूल के बच्चे खुद में एक चुनौती हैं। बावजूद इसके इस क्षेत्र के अधिकतर बच्चों का रुझान निजी शैक्षणिक संस्थानों की जगह सरकारी शैक्षणिक संस्थानों पर ज्यादा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]