लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

करियर पॉइंट विवि में इस दिन तक लें प्रवेश, यह है अंतिम तिथि….

Ankita | 24 अगस्त 2024 at 8:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ हमीरपुर

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक रखी है। करियर पॉइंट विश्वविद्यालय के कुलसचिव गुलशन संघू ने बताया कि यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) के दिशा निर्देशानुसार की पालना करते हुए करियर पॉइंट विश्वविद्यालय में भी अब एडमीशन की तिथि 31 अगस्त तक रखी है, जो विद्यार्थी किसी कारण अपनी एडमिशन नहीं करवा सके हैं उनके लिए सुनहरा मौका है कि वह अपने विषय से संबंधित एडमिशन समय पर करवा लें।

विश्वविद्यालय में इस समय विभिन्न विषयों जैसे फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ, बोटनी, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बीएएलएलबी, एलएलबी, एलएलएम, होटल मैनेजमेंट, डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट, बी-फार्मेसी, एम-फार्मेसी, बी-फार्मेसी आयुर्वेद, डी-फार्मेसी आयुर्वेदा, बीएससी योगा, सीविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, एमटेक, बीसीए, एमसीए, पीजीडीसीए, बीबीए, एमबीए, बीकॉम आदि में एडमिशन ले सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके साथ-साथ कॉलेज ट्रांसफर/माइग्रेशन के लिए भी विद्यार्थी एडमिशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने बाहरी राज्यों में अपनी रजिस्ट्रेशन करवाई है वह भी विश्वविद्यालय आकर अपने कोर्स से संबंधित जानकारी ले सकता है तथा उनको यह भी बताया जाएगा कि वह कौन-कौन सी मल्टीनेश्नल कंपनियों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र मोबाइल नंबर 8219181535 या 9817508720 पर संपर्क कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]