लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कमरे से बरामद हुआ महिला का शव, बाहर से लटका था ताला….

SAPNA THAKUR | 20 अक्तूबर 2021 at 10:51 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बद्दी

बद्दी के संडोली गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक महिला की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के शिखपुर जलपाईगुडी निवासी पीनू बर्मन ऊर्फ पिकी पत्नी भूपेंद्र बर्मन के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक मृत्यु के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया है।

जानकारी के अनुसार पीनू बर्मन बद्दी के संडोली गांव में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन से महिला के कमरे से दुर्गंध आ रही थी। तो वहीं दूसरी तरफ बाहर से कमरे में ताला लटका हुआ था लिहाजा इस बाबत जानकारी पुलिस को दी गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़कर अंदर देखा तो महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ था। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें