डीएनए व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी मृतक लापता युवक की पुष्टि
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर सोमवार शाम को नौहराधार क्षेत्र के लोकल युवाओं की टीम ने चूड़धार चोटी की गहरी खाई में एक युवक के शव ढूंढ निकाला है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह शव शिवरात्रि के दिन चूड़धार चोटी पर स्थित शिरगुल मंदिर की यात्रा पर निकले हरियाणा के पंचकूला निवासी अक्षय साहनी का हो सकता है। शव की पहचान डीएनए और पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।
युवाओं को जो शव मिला है, शव का चेहरा काफी खराब हो चुका है। सोमवार सुबह नौहराधार से चूड़धार चोटी के लिए निकला स्थानीय युवाओं का रेस्क्यू दल दोपहर बाद अक्षय की तलाश में चूड़धार चोटी पर स्थित शिव मूर्ति के रास्ते पर पहुंचा।
जहां पर रेस्क्यू दल ने गहरी खाइयो में युवक की तलाश की । इसी दौरान उन्हें गहरी खाई में एक शव मिला। प्राप्त जानकारीक अनुसार मंगलवार को शव को रेस्क्यू कर नौहराधार पहुंचाया जाएगा। शव की पहचान के लिए शव के डीएनए सैंपल तथा अक्षय साहनी के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए जाएंगे, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा जाएगा।
शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नाहन या मेडिकल कॉलेज शिमला में करवाया जाएगा। उधर एसडीएम संगडाह सुनील कायथ ने बताया कि स्थानीय युवाओं की तीन सदस्यीय रेस्क्यू टीम को चूड़धार चोटी पर शिव मूर्ति की तरफ जाने वाले रास्ते की गहरी खाई में युवक का शव मिला है, शव किसका है इसकी पहचान डीएनए और पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group