HNN/ लाहौल-स्पीति
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भारी हिमपात होने के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को आ रही है। सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमने से वाहनों के स्किड होने के खतरे के साथ-साथ वाहनों की आवाजाही भी बंद हो रही है। वहीं, लाहौल-स्पीति में सड़कों पर 2 फीट बर्फ जमने के कारण एक गर्भवती महिला और मिर्गी से पीड़ित बच्चे को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
लाहौल-स्पीति में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद 108 की सहायता से उसे अस्पताल ले जाना चाहा परंतु सड़क पर 2 फीट बर्फ जमने के कारण अस्पताल पहुंचना नामुमकिन हो गया था। जिसके बाद पुलिस की टीम और बीआरओ के जवान मौके पर पहुंचे और 2 फीट बर्फ के बीच कड़ाके की ठंड का सामना करके पीड़ित महिला पल्लवी देवी और मिर्गी से जूझ रहे 11 वर्ष के पीड़ित बच्चे को सुरक्षित मनाली अस्पताल पहुंचाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जहां चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया। बता दे कि जवानों की मदद से महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बर्फ की 2 फीट परत के बीच जवानों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर पीड़ित महिला और बच्चे को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





