लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एसडीएम केलांग ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

PRIYANKA THAKUR | 16 अक्तूबर 2021 at 3:42 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / लाहौल-स्पीति

आज लाहौल-स्पीति के ज़िला मुख्यालय केलांग में हाल ही में सम्पन्न पंचायत  के चुनावों में नवनिर्वाचित सभी 32 पंचायत प्रधानों को, एसडीएम प्रिया नागटा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में आज लाहौल मण्डल के नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपद दिलाने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

ज़िला परिषद भवन के सभागार में हुए सादे समारोह में  लाहौल मण्डल के 32 नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को उपमण्डल अधिकारी प्रिया नागटा द्वारा पद व गोपनीयता की शपद दिलाई गई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों को बधाई देते हुए सभी से अपील की कि जनता व प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बिठा कर जनहित के कार्यो को प्राथमिकता दे ताकि इलाके का विकास हो।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने जिले को स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की।ज्ञातव्य है कि हाल ही में पंचायती राज संस्थाओं के लिए जनजातीय ज़िला लाहौल-स्पीति में चुनाव सम्पन्न हुए थे। इस अवसर पर बीडीओ डॉ विवेक गुलेरिया, ज़िला पंचायत अधिकारी सहित पंचायती राज विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]