बोले- तीन साल के ‘फ्लॉप शो’ को उपलब्धि बताकर जश्न मनाना असंवेदनशील
नाहन
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने राज्य की सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है। गुप्ता ने सरकार को ‘कोरी घोषणाओं और कागजी योजनाओं की सरकार’ करार दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान हर मोर्चे पर विफल रही है और विकास प्रक्रिया पूरी तरह ठप्प हो चुकी है।विनय गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान इस निकम्मी सरकार की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है।
अब, सरकार अपने तीन वर्ष के ‘फ्लॉप शो’ को उपलब्धि बताकर जश्न मना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई और चुनाव के दौरान लोगों से की गई 10 गारंटीयों में से एक भी कार्य पूरा नहीं कर पाई।
मण्डी में जश्न मनाना संवेदनहीनता की पराकाष्ठा:
गुप्ता ने सुक्खू सरकार की संवेदनहीनता पर सवाल उठाते हुए कहा, सुक्खू सरकार की संवेदनहीनता का इससे बड़ा और क्या उदाहरण हो सकता है कि इस सरकार ने जश्न मनाने के लिए उस जिले को चुना, जहाँ भारी बरसात के दौरान सर्वाधिक त्रासदी हुई और सैकड़ो जानें गई।
उन्होंने कहा कि सरकार मण्डी जिले के प्रभावित परिवारों के दर्द पर मरहम लगाने की बजाय, दुखी परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि मण्डी जिले के बाढ़ प्रभावित लोग आज भी राहत और पुनर्वास कार्यों की बाट जोह रहे हैं, जबकि सरकार के अधिकारी और मंत्री जश्न मनाने में व्यस्त हैं।
विनय गुप्ता ने प्रदेश की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के बुरे हाल हैं, लेकिन कोई मरम्मत करने वाला नहीं है। साथ ही, स्वास्थ्य और शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी के कारण लोग भारी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
गुप्ता ने कहा कि सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स अपने बकाया भुगतान के लिए तरस रहे हैं, किसान और बागवान दुखी हैं, और पढ़े-लिखे युवा नौजवान नौकरी की तलाश कर रहे हैं। लेकिन, यह सरकार हर वर्ग की परेशानियों से आंखें मूंदकर जश्न मनाने में लगी है।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि यह सरकार आर्थिक दिवालिया हो चुकी है और प्रदेश पर कर्ज एक लाख करोड़ पार कर चुका है। उन्होंने कहा, इसके बावजूद भी इस सरकार ने अपने तीन साला समारोह के आयोजन पर करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा दिया।
विनय गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की इन नाकामियों का जवाब प्रदेश की जनता 2027 के चुनाव में देगी और प्रदेश के लोग इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





