HNN/कालाअंब
हिमाचल प्रदेश की प्रथम (बालिका) स्वतंत्र वाहिनी राष्ट्रीय कैडेट कोर, सोलन द्वारा सिरमौर जिला के हिमालयन ग्रुप आफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस, कालाअंब में 10 दिवसीय (21-30 दिसंबर) तक राज्य स्तरीय वार्षिक प्रशिक्षण (एटीसी) कैंप कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
कैंप कमांडेंट, कर्नल संजय शांडिल ने बताया कि इस 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में पूरे हिमाचल प्रदेश से 570 (बालिका) कैडेट्स विभिन्न महाविद्यालय एवं संस्थानों से भाग ले रही हैं, इसके साथ ही कुछ स्कूलों से भी बालिका कैडेट्स इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रही हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि इस कैंप के छठे दिन आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ-जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (उपायुक्त कार्यालय परिसर), सिरमौर से समन्वयक राजन कुमार शर्मा व अरविंद चौहान ने आपदा प्रबंधन विषय के बारे में विस्तृत भाषण व अपने अनुभवों को इन के कैडेट्स के साथ सांझा किया।
इस महत्वपूर्ण जानकारी को कैडेट्स के साथ सांझा करने के लिए कैंप कमांडेंट ने आपदा प्रबंधन एवं जिला प्रशासन, सिरमौर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मेजर अल्फा मलिक, उप कैंप कमांडेंट सहित विभिन्न महाविद्यालयों एवं स्कूलों से आए हुए एसोसिएट एनसीसी अधिकारी व समस्त एनसीसी स्टाफ उपस्थित रहा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





