HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्रों और स्वयंसेवियों (एनएसएस यूनिट) ने महाविद्यालय परिसर में स्थित पार्किंग सड़क तथा सार्वजनिक तालाब की सफाई की गई। इसके अतिरिक्त पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने महाविद्यालय के परिसर के साथ लगती बडूही, बंगाणा सड़क से प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया तथा सार्वजनिक तालाब के किनारे उगी हुई खरपतवार झाड़ियों की सफाई की गई। वहीं इस मौके पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एनएसएस के स्वयंसेवियों तथा महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ध्रुव पाल सिंह तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामकुमार नेगी ने इस अभियान की अगुवाई की।