HNN/कांगड़ा
जिला कांगड़ा में भवारना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने के मामले में मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान प्रवीण कुमार निवासी खांडा खेड़ी हिसार, जिला हिसार, हरियाणा के रुपए में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को उस समय पकड़ा जब वह किसी के खाते से 75 हजार रुपए की राशि निकाल चुका था। आरोपी के साथ इस काम को अंजाम देने वाले अन्य तीन लोग वहां से फरार हो गए। हालांकि पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि इन आरोपियों ने मारंडा एटीएम में पैसे निकालने आई एक महिला का धोखे से कार्ड बदलकर एक लाख रुपए की चोरी की थी। वहीं मारंडा में फिल्मी स्टाइल में दो बार शातिरों ने लोगों के पैसे उड़ा लिए थे।
बताया जा रहा है कि प्रवीण और उसके साथियों ने नगरोटा, शाहपुर, धर्मशाला और नूरपुर क्षेत्रों में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है। डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





