HNN/ किन्नौर
जिला किन्नौर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा बरामद करते हुए 3 तस्करों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने एचआरटीसी बस और गाड़ी में सवार उक्त तीनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। पहले मामले के तहत पुलिस ने चैक पोस्ट चौरा पर नाकाबंदी कर रखी थी।
इसी दौरान टाटा जेस्ट गाड़ी (एचपी 42-1766) को जांच के लिए रुकवाया गया जिसमें रिकांग पिओ क्षेत्र के दो युवक सवार थे। पुलिस द्वारा जब गाड़ी की गहनता से जांच की गई तो उसमें से 4.27 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एक अन्य मामले में पुलिस ने एचआरटीसी बस में सवार एक तस्कर से हेरोइन पकड़ी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने जब नाकाबंदी के दौरान एचआरटीसी रिकांगपिओ डिपो की हमीरपुर से आ रही बस को जांच के लिए रुकवाया तो उसमें सवार एक व्यक्ति टीम को देखकर घबरा गया। लिहाजा संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 2.86 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group