ऊना/वीरेंद्र बन्याल
परिवहन सेवाओं को मिलेगी नई रफ्तार , दो नई बस रूट्स की भी घोषणा
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को हरोली में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस अड्डे का विधिवत लोकार्पण किया। यह अत्याधुनिक दो मंजिला भवन महज 3.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जबकि इसकी अनुमानित लागत करीब 7 करोड़ रुपये थी। कुशल प्रबंधन और निगरानी से सरकार को लगभग 3.60 करोड़ रुपये की बचत हुई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
650 नई बसें होंगी शामिल
जनसभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने बताया कि एचआरटीसी की सेवा हर दिन करीब 4 लाख यात्रियों को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एचआरटीसी के बेड़े में 300 इलेक्ट्रिक बसें, 250 डीजल बसें और 100 टेंपो ट्रैवलर मिलाकर कुल 650 नई बसें जोड़ी जा रही हैं।
नए ट्रैफिक पार्क और बस सेवाएं शुरू
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 13 करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही, हरोली से दो नई बस सेवाएं शुरू होंगी—एक हरिद्वार के लिए और दूसरी शिमला के लिए, जो बद्दी और नालागढ़ होकर जाएगी।
बल्क ड्रग पार्क से मिलेगा रोजगार
उन्होंने बताया कि 2500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बल्क ड्रग पार्क के लिए अब तक 1000 करोड़ रुपये के टेंडर हो चुके हैं। इससे लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।
जनप्रतिनिधियों ने किया आभार व्यक्त
कार्यक्रम के अंत में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, बीओडी सदस्य रणजीत राणा सहित अन्य नेताओं ने उप मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कई विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group