लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, जनता को देंगे बड़ी सौगात

PRIYANKA THAKUR | Sep 2, 2022 at 12:26 pm

HNN / पच्छाद

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज एक दिवसीय दौरे पर जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के पझौता क्षेत्र में पहुंचे। यहां पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका बड़ी जोरदार तरीके से स्वागत किया। बता दे कि इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला सिरमौर के पांवटा साहिब, नाहन, श्रीरेणुकाजी और शिलाई में जनसभाओं को संबोधित कर चुके है। वही, आज वह एक बार फिर जनसभा को संबोधित करने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र पहुंचे।

जिला सिरमौर की आजादी के अमृत महोत्सव की यह अंतिम रैली है। बता दे कि आज वह क्षेत्र की जनता को 91.16 करोड़ की सौगात देंगे। थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री आज़ादी अमृत महोत्सव में प्रदर्शनों का अवलोकन करने के बाद शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह क्षेत्र की जनता के लिए कुछ और बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841