लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस


अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर ऊना में टैक्सी चालकों को बांटे गए कार-बिन बैग, एचआईवी जागरूकता पर जोर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ऊना में टैक्सी चालकों को स्वच्छता और एचआईवी/एड्स जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार-बिन बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर दो माह तक चलने वाले सघन सूचना, शिक्षा और संचार अभियान का भी शुभारंभ किया गया।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

स्वच्छता और जागरूकता का संयुक्त संदेश
मंगलवार को मिनी सचिवालय ऊना में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में टैक्सी चालकों को कार-बिन बैग वितरित किए गए। उपायुक्त ने कहा कि ये बैग स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे और साथ ही टैक्सी चालकों व यात्रियों के बीच एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता भी फैलाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दो माह का विशेष अभियान
इस अवसर पर उपायुक्त ने 12 अगस्त से 12 अक्तूबर तक चलने वाले सघन सूचना, शिक्षा और संचार अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के जरिए शैक्षणिक संस्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और सही जानकारी देने पर विशेष जोर रहेगा।

स्वास्थ्य सेवाएं और अपील
उपायुक्त ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में स्थित आइसीटीसी केंद्रों पर एचआईवी जांच पूरी तरह निःशुल्क और गोपनीय होती है। उन्होंने सभी टैक्सी चालकों से अपनी गाड़ियों में कार-बिन बैग के नियमित उपयोग की अपील की, जिससे सड़कों पर सफाई बनी रहे और समाज में अनुशासन की भावना को बढ़ावा मिले।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]