ऊना में उपमंडल निर्वाचन कार्यालय ने भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार मतदान केंद्रों में प्रस्तावित संशोधनों को लेकर राजनीतिक दलों के साथ चर्चा की। बैठक में नए केंद्रों के प्रस्ताव और बदलाव के कारणों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
मानकों के आधार पर मतदान केंद्रों में बदलाव की तैयारी
एसडीएम ऊना विश्वा मोहन देव सिंह चौहान ने बताया कि मतदान केंद्र भवन के क्षतिग्रस्त होने, केंद्र की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक न होने और रास्ते में प्राकृतिक बाधा न होने जैसे तीन मानकों के आधार पर संशोधन किए जा सकते हैं। साथ ही, किसी केंद्र में 1200 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए, जबकि पहले यह सीमा 1500 थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चार नए मतदान केंद्र प्रस्तावित
नए मानकों के कारण ऊना विधानसभा क्षेत्र में 4 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित हैं। बनगढ़ में मतदाताओं की संख्या सीमा से अधिक होने के कारण नया केंद्र प्रस्तावित है, जबकि संतोखगढ़ में 3 नए केंद्र और नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड-वाइज केंद्र बनाने की योजना है। राजनीतिक दल 18 अगस्त 2025 तक अपने सुझाव दे सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group