ऊना में 14 अगस्त को प्राकृतिक खेती से जुड़े किसानों को विशेष कार्यक्रम में गेहूं की एमएसपी राशि दी जाएगी। यह पहल किसानों को समयबद्ध भुगतान और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
कार्यक्रम का आयोजन
कृषि विभाग के तत्वावधान में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में 14 अगस्त को सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा (विक्कू) मुख्य अतिथि होंगे और किसानों को भुगतान राशि वितरित करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन
आत्मा परियोजना के निदेशक वीरेंद्र बग्गा ने बताया कि यह आयोजन प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने और किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्णयों से प्रदेश के किसानों को सीधे लाभ मिल रहा है।
एमएसपी दरें और अतिरिक्त लाभ
सरकार ने प्राकृतिक गेहूं के लिए 60 रुपये प्रति किलो और मक्की के लिए 40 रुपये प्रति किलो एमएसपी तय की है। साथ ही किसानों को 2 रुपये प्रति किलो तक का परिवहन भत्ता भी दिया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group