ऊना/वीरेंद्र बन्याल
जिला निर्यात संवर्धन समिति की पहली बैठक आयोजित, निर्यातकों को प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने की योजना
शुक्रवार को उपायुक्त जतिन लाल के दिशा-निर्देशानुसार जिला प्रशासन ऊना द्वारा जिला निर्यात संवर्धन समिति की पहली बैठक का आयोजन एनआईसी हॉल, ऊना में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले की निर्यात क्षमताओं को बढ़ावा देना, निर्यातकों की जरूरतें समझना और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा करना रहा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
निर्यात में लगातार वृद्धि
बैठक में उद्योग विभाग ऊना के संयुक्त निदेशक ने जानकारी दी कि ऊना जिला निर्यात क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
- वर्ष 2021-22 में निर्यात – ₹226.64 करोड़
- वर्ष 2022-23 में निर्यात – ₹365.08 करोड़
- वर्ष 2023-24 में निर्यात – ₹403.07 करोड़
वहीं पूरे प्रदेश से वर्ष 2023-24 में कुल ₹19,184 करोड़ का निर्यात हुआ, जिसमें ऊना का बड़ा योगदान रहा।
निर्यातकों के लिए योजनाएं
संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिले के निर्यातकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। इनमें शामिल हैं:
- प्रशिक्षण कार्यक्रम
- गुणवत्ता प्रमाणीकरण (Quality Certification)
- ब्रांडिंग और पैकेजिंग सुधार
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुँच (मार्केट लिंकज)
जल्द ही निर्यात से जुड़ी विशेष कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।
इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी पर जोर
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ऊना को बेहतर रेल, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ा जाए ताकि औद्योगिक इकाइयों से निर्यातित उत्पादों का परिवहन आसान हो सके।
उद्योग प्रतिनिधियों ने रखे सुझाव
बैठक में टाहलीवाल इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान राकेश कौशल सहित अन्य उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने निर्यात में आ रही स्थानीय चुनौतियों और संभावनाओं पर अपने सुझाव साझा किए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





