ऊना/वीरेंद्र बन्याल
जिले में कोई पॉजिटिव केस नहीं, स्वास्थ्य विभाग ने कहा – सतर्क रहें, अफवाहों से बचें
कोरोना पर जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क
जिला ऊना के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर एक एडवाइजरी जारी की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण का कोई भी सक्रिय मामला नहीं है, लेकिन एहतियात बरतना अब भी अत्यंत आवश्यक है। ओपीडी और आईपीडी में आने वाले जुकाम, खांसी व अन्य श्वसन संक्रमण से जुड़े मामलों की संख्या सामान्य बनी हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी तैयारी
डॉ. वर्मा ने जानकारी दी कि कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पीएसए प्लांट, एंटीबायोटिक्स और अन्य जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था भी तैयार है।
सावधानी ही बचाव का सबसे बड़ा उपाय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए नियमित रूप से साबुन और पानी या सैनिटाइज़र से हाथ धोने की आदत अपनाएं। खांसते और छींकते समय नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें। सर्दी, खांसी या फ्लू जैसे लक्षणों में भीड़-भाड़ से बचें और तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं।
बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सतर्कता की सलाह
बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और पहले से बीमार लोग विशेष सावधानी बरतें। विभाग ने स्पष्ट किया कि कोरोना जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें।
जिला वासियों से संयम और सहयोग की अपील
डॉ. वर्मा ने कहा कि ऊना जिले में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सभी नागरिकों से अपील है कि अफवाहों से दूर रहें और सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग इस स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





