लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नवरात्र मेले के दौरान चिंतपूर्णी मार्ग पर लागू होगा विशेष ट्रैफिक प्लान

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए जिला प्रशासन ऊना ने चिंतपूर्णी मार्ग के लिए विशेष यातायात योजना तैयार की है। गगरेट क्षेत्र में शनिवार और रविवार को शाम 5 बजे के बाद वन-वे ट्रैफिक लागू रहेगा ताकि जाम की समस्या से राहत मिले।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वन-वे ट्रैफिक प्लान लागू

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जानकारी दी कि नवरात्र के दौरान 90% से अधिक यातायात पंजाब की ओर से होशियारपुर–गगरेट मार्ग होते हुए चिंतपूर्णी पहुंचता है। सप्ताहांत पर तीव्र भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है । इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को शाम 5 बजे के बाद गगरेट क्षेत्र में वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी ।

ऐसे चलेगा ट्रैफिक

पंजाब से आने वाले श्रद्धालु पहले की तरह गगरेट मार्ग से चिंतपूर्णी जाएंगे, लेकिन वापसी में उन्हें मुबारकपुर से झलेड़ा–ईसपुर होते हुए होशियारपुर भेजा जाएगा। मंगुवाल और चौवाल में ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए यह डायवर्जन किया गया है। हालांकि हिमाचल पंजीकरण वाले स्थानीय वाहनों को इस डायवर्जन से छूट दी जाएगी।

व्यवस्था का उद्देश्य श्रद्धालुओं को राहत देना

डीसी जतिन लाल ने कहा कि यह व्यवस्था अस्थायी होगी और केवल शनिवार व रविवार की शाम 5 बजे के बाद लागू रहेगी ताकि दिन के समय यातायात और धार्मिक गतिविधियों पर कोई प्रभाव न पड़े। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़कों पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे और प्रचार-प्रसार के अन्य माध्यमों का भी उपयोग होगा।

जनता से सहयोग की अपील

उन्होंने श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस योजना का उद्देश्य सभी के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]