लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग प्रितपाल सिंह की आईडी हैक

SAPNA THAKUR | 4 फ़रवरी 2022 at 10:11 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर के उपायुक्त प्रितपाल सिंह की फेसबुक आईडी हैक होने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा एक्साइज एंड टैक्सेशन अधिकारी के नाम पर फेक आईडी बनाकर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी जा रही थी। चूंकि प्रितपाल सिंह एक्साइज विभाग के सबसे तेज तर्रार और जागरूक अधिकारी माने जाते हैं।

व्यक्ति के द्वारा उन्हें इस बात की भी सूचना दी गई कि आप के नाम पर कोई पैसे लेन-देन की बात कर रहा है। जानकार व्यक्ति यह पहले से जानता था कि प्रीत पाल सिंह ईमानदार अधिकारी है। जिसके बाद उन्होंने प्रितपाल सिंह से इस बाबत जानकारी ली। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरा यह अकाउंट जो फेसबुक के लिए बनाया गया है मेरा नहीं है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रितपाल सिंह के द्वारा जरा भी वक्त न गवाते हुए प्रोफाइल लॉक कर दिया गया और इसकी जानकारी साइबर क्राइम को भी दे दी। गौरतलब हो कि पिछले कुछ समय से साइबर क्राइम के मामले अचानक बढ़ रहे हैं। जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप की आईडी हैक होने का मामला संज्ञान में आया था।

जिसमें कथित व्यक्ति सांसद के नाम पर औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में किसी फैक्ट्री से सांसद के नाम पर पैसे मांग रहा था। जबकि उससे पहले सांसद के पिता की भी किसी के द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई थी। हालांकि साइबर क्राइम को लेकर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से चौकनी बनी हुई है। बावजूद इसके साइबर क्राइम अपराधी हर बार एक नए कदम के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें