अग्निहोत्री बोले- पार्क के बनने के बाद पर्यटन को लगेंगे पंख
HNN/ ऊना/वीरेंद्र बन्याल
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अंदरौली में निर्माणाधीन एथनो बोटनिकल पार्क अंद्रोली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि यहां के लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार लोगों के लिए स्वरोजगार की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि इस पार्क के बनने के बाद पर्यटन को पंख लगेंगे। इसके निर्माण से स्थानीय लोगों को व्यापक स्तर पर रोजगार भी प्राप्त होगा। इस पार्क में गिफ्ट शॉप, सेल सेंटर, ट्री हाउस सहित एक बेहतर पार्किंग व्यवस्था का भी प्रावधान रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एथनो बोटनिकल का 50 फीसदी से ज्यादा काम पूर्ण हो चुका है।
इसके निर्माण के लिए करीब 7 करोड़ रुपए की अनुमानित राशि रखी गई थी। बता दें कि इसके साथ ही अंदरौली के साथ गोविंद सागर झील में जल क्रीड़ाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। जिसे पर्यटन की गतिविधियों को अधिक बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधायक देवेंद्र सिंह भुट्टो, उपायुक्त राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





