कांग्रेस पार्टी के घोषणा-पत्र को चरणबद्ध ढंग से पूरा करेंगे- हर्षवर्धन चौहान
HNN/ पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में उद्योग संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान का गत सांय विभिन्न संगठनों द्वारा भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों द्वारा रखी गई समस्याएं भी सुनी। उद्योग संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को चरणबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाएगा जिसके लिए प्रदेश सरकार ने कार्य करना आरम्भ कर दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस पार्टी को अपार समर्थन देकर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाई है और हम पांच साल तक जनता की सेवा करते रहेंगे। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हमने प्रदेश के कर्मचारियों से किए गए वायदों के अनुरूप मंत्रीमंडल की पहली ही बैठक में कर्मचारियों की ओपीएस बहाली की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारजनों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। हर्षवर्धन चौहान ने सिरमौर जिला के विकास के लिए सभी से एक जुट होकर कार्य करने का आह्वान भी किया।
पांवटा साहिब पहुंचने पर उद्योग मंत्री को विभिन्न संगठनों ने शॅाल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया। उनकी धर्मपत्नी कल्पना चौहान को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। पूर्व विधायक चौधरी करनेश जंग, अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब अश्वनी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शिलाई रतन सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य शेर सिंह ने उद्योग मंत्री को शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





