लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोटड़ी व्यास की स्नेहा का 69वीं स्कूल नेशनल गेम्स के लिए चयन, सिरमौर को मिला खेलों में गौरव

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटड़ी व्यास की होनहार बेटी स्नेहा ने एक बार फिर हैंडबॉल के राष्ट्रीय स्तर पर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्नेहा का चयन 69वीं स्कूल नेशनल गेम्स की अंडर-19 हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 1 से 5 फरवरी तक घुमारवीं, जिला बिलासपुर में आयोजित होगी।

पांवटा साहिब/कोटड़ी व्यास

तीसरे वर्ष भी प्रदेश टीम में बनाई जगह

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत आयोजित चयन प्रक्रिया में स्नेहा ने लगातार तीसरे वर्ष हिमाचल प्रदेश की अंडर-19 हैंडबॉल टीम में स्थान हासिल किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्नेहा ने सिरमौर टीम की कप्तान के रूप में नेतृत्व किया और टीम को सिल्वर मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई, जिसके आधार पर उनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।

नेशनल कैंप में चल रहा अभ्यास

राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले स्नेहा का प्रशिक्षण शिविर मोरसिंघी में आयोजित किया गया है, जो 31 जनवरी तक चलेगा। इस कैंप में स्नेहा अन्य चयनित खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए विशेष अभ्यास कर रही हैं।

साधारण परिवार से राष्ट्रीय स्तर तक का सफर

+2 कक्षा की छात्रा स्नेहा, पिता हेमराज, एक साधारण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखती हैं। बेटी के लगातार राष्ट्रीय स्तर पर चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। माता-पिता ने इसे स्नेहा की मेहनत और प्रशिक्षक के मार्गदर्शन का परिणाम बताया।

पंचायत, स्कूल और क्षेत्र में खुशी की लहर

स्नेहा के चयन पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, बीडीसी सदस्य शशि बाला, एसएमसी अध्यक्ष व सदस्यों सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई दी। प्रधान सुरेश कुमार ने उम्मीद जताई कि हिमाचल हैंडबॉल टीम इस बार भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के लिए पदक जीतकर अपना वर्चस्व स्थापित करेगी।

स्कूल प्रशासन ने दी शुभकामनाएं

कार्यवाहक प्रधानाचार्य रघुबीर तोमर, शिक्षक चतर चौहान, शशिबाला, ज्योति, किरण, सुष्मिता, ओम प्रकाश, राकेश, अद्रिस अहमद सहित एसएमसी सदस्यों और स्टाफ ने स्नेहा व उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए सफलता की कामना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]