लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उत्तराखंड के माणा में एवलांच का कहर , हिमाचल के दो मजदूरों सहित चार की मौत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पांच मजदूर अब भी लापता

उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा में आए भीषण एवलांच में हिमाचल प्रदेश के दो मजदूरों समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के जितेंद्र सिंह और मोहिंदर पाल, उत्तर प्रदेश के मंजीत यादव और उत्तराखंड के आलोक यादव के रूप में हुई है।

हादसे में पांच मजदूर अब भी लापता हैं, जिनमें हिमाचल प्रदेश के हरमेश चंद, उत्तर प्रदेश के आशोक, और उत्तराखंड के अनिल कुमार व अरविंद कुमार सिंह शामिल हैं। प्रशासन और राहत दल इनकी तलाश में जुटे हुए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

55 मजदूर एवलांच में फंसे, 50 को बचाया गया

एवलांच के दौरान कुल 55 मजदूर फंस गए थे, जिनमें सात हिमाचल प्रदेश के थे, जबकि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के मजदूर भी शामिल थे। बचाव कार्य के दौरान अब तक 50 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।

शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दूसरे दिन 17 मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि इससे पहले 33 मजदूरों को बचाया गया था। हालांकि, गंभीर रूप से घायल चार मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इन राज्यों के मजदूर फंसे थे

फंसे हुए मजदूरों में बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 11-11 मजदूर, हिमाचल प्रदेश के सात, जबकि जम्मू-कश्मीर और पंजाब के एक-एक मजदूर शामिल थे। इनमें से 13 मजदूरों की कोई जानकारी या संपर्क नंबर उपलब्ध नहीं है, जिससे उनकी स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है।

प्रशासन और राहत दल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि लापता मजदूरों को जल्द से जल्द खोजा जा सके और सुरक्षित निकाला जा सके।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]