लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मंडलों को मिलेंगे नकद पुरस्कार

Published BySAPNA THAKUR Date Dec 23, 2022

HNN/ नाहन

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा राष्ट्र के विकास एवं समाज सेवा के क्षेत्र में युवा मंडलों द्वारा किए गए उनके स्वैच्छिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मंडलों को जिला स्तर पर नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मंडलों को जिला स्तर पर 51 हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार, 31 हजार रुपये का द्वितीय पुरस्कार तथा 21 हजार रुपये का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि यह पुरस्कार प्रथम जनवरी 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक विभिन्न स्वयंसेवी युवा संस्थानों द्वारा किए गए युवा विकासोन्मुखी, स्वैच्छिक गतिविधियों के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार दिए जाएंगे।

पुरस्कार हेतु पात्रता, निर्धारित मानदंड, सामान्य नियम व प्रयासों के कोर्स सम्बन्धी जानकारी जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सिरमौर स्थित नाहन के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। इच्छुक व पात्र युवा कल्ब 16 जनवरी 2023 तक जिला युवा सेवाएं एवं खेल कार्यालय चंबा मैदान परिसर, नाहन में फाइल बनाकर अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841