विधायक सुखराम चौधरी ने किया राष्ट्रनिर्माण में पटेल के योगदान को याद
नाहन ।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पांवटा साहिब में एक भव्य जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा विश्वकर्मा चौक (वाई पॉइंट) से शुरू होकर रामलीला मैदान तक निकाली गई,
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसमें छात्र-छात्राओं, विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों ने भाग लिया। पदयात्रा के दौरान “सरदार पटेल अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारों से राष्ट्रभक्ति का अलख जगाया गया।
पदयात्रा के समन्वयक एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन, संघर्ष और सशक्त नेतृत्व आज भी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके अनुसार राष्ट्रनिर्माण में पटेल की भूमिका अविस्मरणीय है।
पदयात्रा के मंच संचालन की जिम्मेदारी जिला नोडल अधिकारी एनएसएस, डॉ. पंकज चांडक ने निभाई। उन्होंने सरदार पटेल के किसान आंदोलन, स्वतंत्रता संग्राम और प्रथम गृह मंत्री के रूप में उनके योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
माई भारत अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पांवटा महाविद्यालय की छात्राओं ने नाटी प्रस्तुत की गई। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. प्रतिभा चौधरी अपने स्वयंसेवकों के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहीं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





