लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य पदयात्रा

Shailesh Saini | 21 नवंबर 2025 at 5:44 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधायक सुखराम चौधरी ने किया राष्ट्रनिर्माण में पटेल के योगदान को याद

नाहन ।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से पांवटा साहिब में एक भव्य जिला स्तरीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा विश्वकर्मा चौक (वाई पॉइंट) से शुरू होकर रामलीला मैदान तक निकाली गई,

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसमें छात्र-छात्राओं, विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा अधिकारियों ने भाग लिया। पदयात्रा के दौरान “सरदार पटेल अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारों से राष्ट्रभक्ति का अलख जगाया गया।

पदयात्रा के समन्वयक एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन, संघर्ष और सशक्त नेतृत्व आज भी प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके अनुसार राष्ट्रनिर्माण में पटेल की भूमिका अविस्मरणीय है।​

पदयात्रा के मंच संचालन की जिम्मेदारी जिला नोडल अधिकारी एनएसएस, डॉ. पंकज चांडक ने निभाई। उन्होंने सरदार पटेल के किसान आंदोलन, स्वतंत्रता संग्राम और प्रथम गृह मंत्री के रूप में उनके योगदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

माई भारत अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पांवटा महाविद्यालय की छात्राओं ने नाटी प्रस्तुत की गई। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. प्रतिभा चौधरी अपने स्वयंसेवकों के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]