लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उचित मूल्य की दुकानों पर नहीं पहुंच रही दालों की खेप, उपभोक्ता परेशान

PARUL | 18 अगस्त 2023 at 10:56 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/सिरमौर

जिला सिरमौर में आधा माह बीतने के बाद भी उचित मूल्य की दुकानों पर दालों की खेप नहीं पहुंच रही है। जिला के सभी उपभोक्ता सम्पूर्ण राशन नहीं मिल रहा है। राशन ना मिलने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी उन घरों में हो रही है जो राशन के लिए डिपो पर ही निर्भर है। सभी लोग राशन लेने के लिए रोज़-रोज़ डिपो के चक्कर काट रहे हैं लेकिन वापसी में खाली हाथ निकलते हैं।

प्राप्त जाकारी के अनुसार, इस बार दालों का टेंडर में देरी होने के कारण डिपुओं में दालों खेप नहीं पहुंच पाई है। पूरे जिला में करीब 1.5 लाख राशन कार्ड उपभोक्ता परिवार हैं। डिपुओं में राशन में आई कमी के कारण उपभोक्ताओं काफी परेशानिओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले माह जुलाई के अंतिम दिनों में पीओएस मशीनें हांफने से कई उपभोक्ता राशन से वंचित रह गए थे और सैकड़ों उपभोक्ताओं को इस माह पिछला कोटा भी नहीं मिला है और इस माह भी डिपो में राशन नहीं है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राशन कार्ड धारक उपभोक्ता रतन सिंह, डिंपल ठाकुर, संजयपाल, आलोक चौहान आदि ने बताया कि पहले ही डिपुओं में पूरा राशन न मिलने से परेशानी आ रही है। अभी भी डिपुओं की मशीनों में सर्वर की दिक्कत आ रही है। डिपुओं में उड़द, मलका और चना की दालें न मिलने के कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं।

विजय सिंह राज्य खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के जिला नियंत्रक ने बताया कि टेंडर में देरी होने के कारण दालों का कोटा नहीं पहुंचा है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है जल्द ही दालें डिपुओं में पहुंच जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]