लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इन क्षेत्रों में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित, लोगों से सहयोग की अपील

PRIYANKA THAKUR | 1 अक्तूबर 2022 at 1:51 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / सोलन

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार 66/11 के.वी. उप विद्युत केन्द्र परवाणू की मरम्मत के दृष्टिगत कल विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमण्डल परवाणू के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।

उन्होंने बताया कि 02 अक्तूबर, 2022 को दोपहर 12:00 से सांय 04:00 बजे तक सेक्टर-1, कसौली सड़क, ईएसआई अस्पताल, एमसी ऑफिस परवाणू, मैसर्ज़ मील स्टोन, मैसर्ज़ आर.एस. उद्योग, मैसर्ज़ स्वास्तिक इंडिया, मैसर्ज़ हिमाचल पॉवर प्रोडेक्ट, मैसर्ज़ आनंद अंचमको, पुलिस थाना, पोल फैक्टरी साईड, गेब्रियल रोड़ और परवाणू मार्केट, मैसर्ज़ आधुनिक पैकर्स (यूनिट-1 एण्ड 2), मैसर्ज़ मोरपेन प्रयोगशाल (यूनिट-1 एण्ड 2), मैसर्ज़ आर्गे हेल्थक्राफ्ट, मैसर्ज़ बालाजी इंडिया, मैसर्ज़ शिवलिक इंडिया, मैसर्ज़ माईक्रोटेक न्यू टेक्नोलॉजी, 11/0.4 के.वी., 250 केवीए डीटीआर नज़दीक मैसर्ज़ पुलकित इंडिया, मैसर्ज़ वीए लाईफसाईस, मैसर्ज़ गुरूदेव इंटरप्राईज, मैसर्ज़ एंसिस्को, सेक्टर 2 के 11/0.4 के.वी. 250 केवीए डीटीआर में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]