लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इनरह्वील क्लब नाहन ने एमसीएच सेंटर में मनाया विश्व जनसंख्या दिवस

PRIYANKA THAKUR | 12 जुलाई 2022 at 2:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / नाहन

इनरह्वील क्लब नाहन द्वारा डॉ यशवंत सिंह परमार के एमसीएच सेंटर में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस दौरान फीमेल हेल्थ सुपरवाइजर सुदेश कुमारी और प्रोमिला द्वारा वहां उपस्थित लोगों को परिवार नियोजन के बारे में स्थाई और अस्थाई तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान इनरव्हील की जेडसीसी रचना गौतम ने बढ़ती हुई जनसंख्या के बारे में और इससे होने वाले नुक्सान के बारे में विस्तार से लोगों को अवगत करवाया ।

उन्होंने बताया कि विश्व में बढ़ती जनसंख्या पर्यावरण के लिए एक चुनौती है तथा इससे निरंतर प्राकृतिक संसाधनों की कमी हो रही है। जिससे निपटने के लिए देश की युवा पीढ़ी को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षित महिलाएं भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण अदा कर सकती है। इसलिए महिलाओं सहित समाज में प्रत्येक वर्ग का शिक्षित होना अत्यंत जरूरी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान इनरह्वील क्लब की प्रधान अलका गर्ग ने बताया कि भारत वर्ष की आबादी 140 करोड़ पार कर गई है और हम जनसंख्या की दृष्टि से चीन के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इस कार्यक्रम में प्रधान अलका गर्ग के अलावा मधु अग्रवाल , ममता अग्रवाल, अलका गुप्ता सहित दर्जनों इनरव्हील कार्यकर्ता उपस्थित रही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]