लगातार बारिश से मझौली के पास सड़क पर भारी मलबा, ग्रामीणों को अब केवल पैदल रास्ते का सहारा
नाहन
भारी बारिश से सड़क बंद, ग्रामीणों का टूटा शहर से संपर्क
नाहन पंचायत के धार क्यारी, मझौली और आसपास के करीब एक दर्जन गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क भारी बारिश के चलते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मझौली के पास भारी मलबा गिरने से यह सड़क अवरुद्ध हो गई है, जिससे ग्रामीणों का शहर से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। फिलहाल इन लोगों को आने-जाने के लिए केवल खतरनाक पैदल पगडंडी का सहारा लेना पड़ रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
₹9 करोड़ की स्वीकृत राशि के बावजूद नहीं शुरू हुआ कार्य
यह सड़क दशकों पुराने आर्मी-सिविलियन विवाद के बाद तैयार हुई थी और मुख्यमंत्री द्वारा इसे पक्का करने के लिए ₹9 करोड़ से अधिक की राशि भी स्वीकृत की जा चुकी है। बावजूद इसके न तो टेंडर प्रक्रिया शुरू हो सकी है और न ही निर्माण का कार्य आगे बढ़ पाया है। बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क कई हिस्सों से कट चुकी है और इसकी हालत बेहद दयनीय हो गई है।
स्थानीय लोगों में नाराजगी, जल्द बहाली की मांग
क्षेत्रवासियों अनिल ठाकुर, सुलक्षणा पुंडीर, निर्भय कंवर और मन बहादुर थापा ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सड़क को तुरंत खोलने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि बरसात के तुरंत बाद पक्का निर्माण कार्य आरंभ हो, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।
प्रशासन ने दी आश्वासन, मशीनें मौके पर भेजी गईं
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक जवनेजा ने बताया कि उन्हें सड़क पर मलबा गिरने की जानकारी मिल चुकी है और राहत कार्य के लिए मशीनरी मौके पर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद सड़क को पक्का करने का कार्य भी प्राथमिकता पर शुरू किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group