लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

इतने सितंबर तक होगा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण – डीसी

PRIYANKA THAKUR | Sep 1, 2022 at 3:44 pm

HNN / वीरेंद्र बन्याल, ऊना

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अहर्ता तिथि 1 अक्तूबर, 2022 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने, हटाने व दर्ज मतदाताओं के विवरण में किसी प्रकार की शुद्धि करने का कार्य संबंधित मतदान केंद्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सभी पात्र नागरिक जिनकी आयु 1 अक्तूबर, 2022 को अठारह वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है वे अपना नाम मतदाता सूची में 11 सितंबर तक संबंधित मतदान केंद्र में जाकर दर्ज करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कोई भी व्यक्ति अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि विभागीय वेबसाइट https://ceohimachal.nic.in पर कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप वीएचए व राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल एनवीएसपी में ई-रजिस्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध हैं जिसमें ऑनलाइन माध्यम से फाॅर्म भरे जा सकते हैं।

उपायुक्त राघव शर्मा ने जिला के समस्त नागरिकों, स्थानीय राजनीतिक दलों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला मंडलों, युवा मंडलों से आह्वान किया है कि वह 16 अगस्त को प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप का निरीक्षण कर लें तथा पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाने में अपना पूरा सहयोग करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841