विनय गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई नाहन मंडल की बैठक
HNN / नाहन
प्रदेश में चुनावी वर्ष शुरू होते ही भाजपा ने मिशन रिपीट को लेकर अपनी गतिविधियां और तेज कर दी हैं। बुधवार को शिमला पार्लियामेंट्री क्षेत्र के संगठन मंत्री अक्षय भरमौरी बतौर विशेष अतिथि नाहन भाजपा मंडल की बैठक में पहुंचे। जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता के द्वारा की गई। बैठक में मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर के द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों तथा संगठनात्मक गतिविधियों का ब्यौरा रखा गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रताप ठाकुर ने बैठक में यह भी सुनिश्चित किया कि बीते 4 वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुए हैं। तो वही जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि यह बैठक विशेष रुप से मिशन रिपीट की रणनीति को लेकर रखी गई है। बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी। इसके अलावा आयोजित बैठक में पंच परमेश्वर तथा पन्ना कमेटी बनाने के बारे में भी चर्चा की गई।
वही शिमला पार्लियामेंट्री क्षेत्र संगठन मंत्री अक्षय भरमौरी ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि शिमला पार्लियामेंट्री क्षेत्र में एक समान रूप से बगैर किसी भेदभाव के विकास हुआ है। निश्चित ही विकास के बूते पर प्रदेश में एक बार फिर विकास वाली भाजपा सरकार काबिज होगी।
बैठक में सभी मोर्चों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा मंडल के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। जबकि संगठन मंत्री की मौजूदगी में हुई इस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, मंडल उपाध्यक्ष आर आर शर्मा, मंडल महामंत्री मनीष चौहान , चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ एस के सबलोक, योगेंद्र ठाकुर संदीपक, तपेंद्र शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





