HNN/हमीरपुर
जिला हमीरपुर में बारिश से हुई तबाही के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है। इस बार मानसून की भारी मार के चलते हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र में पेयजल स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा इकट्ठा हो गया है। जिस कारण लोगों के लिए पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।
लोगों को दूर-दूर से पीने का पानी लेकर आना पड़ रहा है जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है। हालांकि सरकार द्वारा मलबा निकालने के लिए मजदूर लगाए गए हैं। उसके बावजूद भी इस समस्या को हल करने में काफी समय लग रहा है। प्रशासन और जल शक्ति विभाग की इस मामले में लारवाही बरतने के कारण लोगों को काफी मुश्किलें आ रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सुजानपुर क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि वह एक बार सुजानपुर क्षेत्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लें और विभाग के कर्मियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दें। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन का इसी तरह के ढीले रवैया से काम चला रहा तो वह विरोध प्रदर्शन पर उतर आएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





