HNN/हमीरपुर
जिला हमीरपुर में बारिश से हुई तबाही के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है। इस बार मानसून की भारी मार के चलते हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र में पेयजल स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा इकट्ठा हो गया है। जिस कारण लोगों के लिए पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।
लोगों को दूर-दूर से पीने का पानी लेकर आना पड़ रहा है जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है। हालांकि सरकार द्वारा मलबा निकालने के लिए मजदूर लगाए गए हैं। उसके बावजूद भी इस समस्या को हल करने में काफी समय लग रहा है। प्रशासन और जल शक्ति विभाग की इस मामले में लारवाही बरतने के कारण लोगों को काफी मुश्किलें आ रही है।
सुजानपुर क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि वह एक बार सुजानपुर क्षेत्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लें और विभाग के कर्मियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दें। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन का इसी तरह के ढीले रवैया से काम चला रहा तो वह विरोध प्रदर्शन पर उतर आएंगे।