लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आधुनिक अधोसंरचना से परिपूर्ण सोलन शहर की स्थापना के लिए किया जा रहा योजनाबद्ध कार्य- डॉ. शांडिल

PARUL | 24 अक्तूबर 2023 at 12:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/सोलन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वच्छ एवं आधुनिक अधोसंरचना से परिपूर्ण सोलन शहर की स्थापना समय के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है। डॉ. शांडिल उपायुक्त सोलन सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोलन शहर एवं सोलन विधानसभा क्षेत्र की अधोसंरचनागत एवं अन्य आवश्यकताओं के दृष्टिगत आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

डॉ. शांडिल ने कहा कि सोलन शहर हिमाचल के तीव्रतम गति से विकसित होते शहरों में से एक है। उन्होंने कहा कि सोलन मिनी भारत का स्वरूप है और यहां विभिन्न अधोसंरचनात्मक विकास किए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस दिशा में गंभीर है और सोलन शहर का आधुनिक रूप से विकास किया जाना आवश्यक है। उन्होंने उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए कि सोलन शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था सहित अन्य अधोसंरचना विकास की संभानाएं तलाशी जाएं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि सोलन शहर में सभी की सुविधा के लिए समुचित पार्किंग व्यवस्था की दिशा में कार्य किया जा रहा है। डॉ. शांडिल ने कहा कि सोलन शहर की भौगोलिक परिस्थिति के दृष्टिगत यहां 100 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। इस अस्पताल में ट्रामा सेंटर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों को आवश्यक पद भरे जा रहे हैं।

शहर के सभी वार्डों में अधोसंरचनात्मक विकास किया जा रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को शमलेच-चिल्ला संपर्क मार्ग का कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध पार्किंग स्थलों का उचित नियमन किया जाना चाहिए। उन्होंने विश्राम गृह सोलन में अनाधिकृत पार्किंग की समस्या को हल करने के निर्देश भी दिए। डॉ. शांडिल ने कंडाघाट उपमंडल के सायरी में 32 के.वी. विद्युत उप केंद्र को शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए।

उन्होंने इस उपकेंद्र में कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में शिमला में विद्युत बोर्ड के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बात की और इस उपकेंद्र में समुचित संख्या में कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घट्टी (कोठी देवरा) के शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने इस निर्माण कार्य में देरी के लिए दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही के निर्देश भी दिए।

श्रम एवं रोज़गार मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यों में देरी लागत में वृद्धि करती है और इसका नकारात्मक प्रभाव सभी पर पड़ता है। डॉ. शांडिल ने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र सहित ज़िला के सभी प्रमुख मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को विकसित कर यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना है। उन्होंने इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह एवं सैनिक विश्राम गृह सोलन का निरीक्षण किया।

उन्होंने विश्राम गृह की समुचित मुरम्मत सहित अन्य निर्देश जारी किए। उन्होंने सैनिक विश्राम गृह में उपलब्ध स्थान के समुचित व्यावसायिक उपयोग के निर्देश भी दिए। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विभिन्न विकासात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

जोगिन्द्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षद रजत थापा, पूर्व बीडीसी सदस्य चंदन, कांग्रेस पार्टी के अजय कंवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल, लोक निर्माण विभाग, सैनिक कल्याण सहित प्रदेश विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]