लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए देहरादून से शिमला पहुंची टीम, मास्टर प्लान को लेकर…

PRIYANKA THAKUR | 16 नवंबर 2021 at 12:48 pm

HNN / शिमला

राजधानी शिमला के डाउनडेल इलाके में हुई घटना के बाद से खूंखार आदमखोर तेंदुआ अभी भी रिहायशी इलाकों में घूमता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए कई तरीके भी अपनाए गए, लेकिन तेंदुआ वन विभाग की टीम की पकड़ में नही आया। विभाग ने इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए उनमें मांस रखा लेकिन तेंदुआ पिंजरे के गेट तक आता और वहीं से वापस लौट जाता।

आखिरकार खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए देहरादून से टीम शिमला पहुंच गई है। शिमला पहुंचते ही टीम मास्टर प्लान तैयार करने में जुट गई है। वही टीम ने उन सभी जगहों का निरीक्षण किया जहां तेंदुआ अक्सर लोगों को दिखाई देता है। वही मास्टर प्लान में अब वन विभाग की टीम ट्रेंकुलाइजर गन लेकर फील्ड में उतरने की तैयारी पर है जिसमें तेंदुए को गन से बेहोश किया जाएगा और उसे जिंदा पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, वन विभाग अब एक और अभियान में जुट गया है, जिसमे इलाके में कितने तेंदुए घूम रहे हैं और बच्चो को कौन सा तेंदुआ उठा रहा है इस सभी को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। जिस तरह से इस बार मास्टर प्लान तैयार किया गया है उसको देखकर लगता है कि इस बार आदमखोर तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से बाहर नहीं होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]