चंबा
छिंज मेले, बैंकर्स बैठक और शिक्षा सम्मान समारोह जैसे प्रमुख आयोजनों में करेंगे शिरकत
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 6 जून से चंबा जिला के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान वह विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेकर क्षेत्रीय विकास और सम्मान समारोहों को सम्बोधित करेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
छिंज मेलों में होंगे मुख्य अतिथि
6 जून को विधानसभा अध्यक्ष समोट में आयोजित होने वाले छिंज मेले में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं 7 जून को वह हार में आयोजित इसी प्रकार के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इन आयोजनों में पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिताओं और स्थानीय सांस्कृतिक रंग देखने को मिलेंगे।
मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान
8 जून को ‘द न्यूज़ रडार’ चैनल द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कुलदीप सिंह पठानिया जिला चंबा के 10वीं और 12वीं बोर्ड की मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों को ‘शाइनिंग स्टार अवॉर्ड’ प्रदान करेंगे। यह आयोजन प्रतिभावान छात्रों को प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
बैंकर कमेटी की करेंगे अध्यक्षता
9 जून को विधानसभा अध्यक्ष बचत भवन चंबा में आयोजित बैंकर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जिले की बैंकिंग सेवाओं से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा और विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा होगी।
समुदाय भवन और छिंज महोत्सव में शामिल होंगे
10 जून को वह सियूंता में आयोजित छिंज मेला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे। इसके अगले दिन 11 जून को वह राताडी में गुरु रविदास महासभा के नव-निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





