प्रधानाचार्य धर्मदास सिमर ने किया प्लास्टिक मुक्त जीवन जीने का आह्वान
हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चम्बीधार, जिला सिरमौर ब्लॉक राजगढ़ में विशाल रैली का आयोजन किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मदास सिमर की अगुवाई में हुई इस रैली में लगभग 150 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना था कि किस प्रकार से बदलते परिवेश में पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

बता दे कि यह रैली एनएसएस इकाई, गरुड़ इको क्लब, और स्काउट एंड गाइड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी अंजना कुमारी, पंकज कुमार, इको क्लब प्रभारी अजीव कुमार, और स्काउट एंड गाइड सुषमा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वहीं जमा एक की छात्रा कुमारी आंचल ने कहा कि तेजी से हो रहे विकास में यदि प्राथमिकता पर्यावरण को सुरक्षा देने में दी जाती है तो वह विकास हमारी भावी पीढ़ियों को एक सुरक्षित वातावरण दे सकेगा।
प्रधानाचार्य धर्मदास सिमर ने विद्यार्थियों और उपस्थित सभी लोगों से पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल न करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी को एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया, ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखा जा सके।
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय के पगण में फूलों के पौधे भी रोपित किए गए। प्रधानाचार्य के द्वारा छात्र-छात्राओं से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का विशेष आग्रह किया गया और अपनी सेल्फी लेकर उसे साझा करने के साथ-साथ पौधे की मां के प्यार की तरह देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया।
बड़ी बात तो यह है कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 54 विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षक बृजमोहन, कमलेश, सुखवीर, सरिता, राकेश कुमार, सुमन कुमारी, दीपिका कुमारी, राहुल ठाकुर, नीरज कुमार, और महेंद्र कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





