किन्नौर
उपायुक्त ने दी चेतावनी, आधिकारिक अधिसूचना से पहले यात्रा करना होगा गैरकानूनी
श्रावण मास के दौरान आयोजित होने वाली प्रसिद्ध किन्नर कैलाश यात्रा को लेकर जिला प्रशासन किन्नौर सतर्क हो गया है। उपायुक्त किन्नौर अमित कुमार शर्मा ने कहा है कि जब तक जिला प्रशासन की ओर से इस यात्रा को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं होती, तब तक कोई भी व्यक्ति यात्रा करने का प्रयास न करे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बिना अनुमति यात्रा पर होगी सख्त कार्रवाई
रिकोंगपिओ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध रूप से यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक और एसडीएम कल्पा को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
स्थानीय पंचायत की शिकायत पर हुई सख्ती
तंगलिंग पंचायत की ओर से शिकायत आई थी कि कुछ लोग छिपकर खतरनाक परिस्थितियों में किन्नर कैलाश यात्रा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने तय किया है कि किसी भी व्यक्ति को बिना आधिकारिक स्वीकृति यात्रा नहीं करने दी जाएगी।
खतरनाक है ट्रैक, बिना सुविधा जोखिम भरा सफर
उपायुक्त ने बताया कि किन्नर कैलाश यात्रा का ट्रैक बेहद कठिन है और यदि किसी भी आपातकालीन स्थिति में राहत या चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न हो तो यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में अवैध यात्राओं के दौरान कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
पर्यटकों से प्रशासन की अपील
अमित कुमार शर्मा ने सभी पर्यटकों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि कृपया बिना अनुमति यात्रा न करें और केवल तब ही यात्रा शुरू करें जब प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी की जाए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





