लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विश्व पर्यावरण दिवस पर 133 ईको डोगरा बटालियन ने चलाया व्यापक पर्यावरण संरक्षण अभियान

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

तीन दिवसीय पौधरोपण, सफाई और जागरूकता कार्यक्रमों से दिया स्वच्छ और हरित हिमाचल का संदेश

133 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) ईको डोगरा ने विश्व पर्यावरण दिवस-2025 के अवसर पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां आयोजित कीं। 3 से 5 जून तक चले इस अभियान में कुफरी, तत्तापानी, औट, सुन्नी और लार्जी जैसे क्षेत्रों में बटालियन के जवानों, स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

छात्रों और नागरिकों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
कई स्थानों पर स्कूलों व संस्थानों में विशेष व्याख्यान और जागरूकता सत्रों का आयोजन किया गया। नवोदय विद्यालय, आईटीआई सुन्नी और राजकीय माध्यमिक पाठशाला लार्जी में बच्चों, शिक्षकों और नागरिकों को पर्यावरण के महत्व पर प्रेरित किया गया। इसके बाद सभी ने मिलकर पौधे लगाए और सफाई अभियान में भाग लिया।

स्थानीय सहयोग से चलाए गए संयुक्त अभियान
कुफरी के चीनी बंगला और हिमालयन नेचर पार्क में बटालियन के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सफाई और पौधरोपण किया। वहीं लार्जी में स्वास्थ्य विभाग, महिला मंडल और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों में जन सहभागिता ने जागरूकता की एक नई मिसाल पेश की।

रोटरी क्लब और युवाओं के साथ मेगा वृक्षारोपण अभियान
बटालियन मुख्यालय में रोटरी क्लब के स्वयंसेवकों के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसके बाद एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।

कमांडिंग ऑफिसर ने किया प्रोत्साहित
133 ईन्फेंट्री बटालियन (टीए) ईको डोगरा के कमांडिंग ऑफिसर दीपक कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर सक्रिय रहने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण बचाना आज की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]