HNN/ सोलन
जिला सोलन के अर्की और नालागढ़ में आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवा विस्तार देने के बाद भी तैनाती नहीं मिली है। बता दें जिला स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा अधिकारियों को तैनाती से संबंधित कोई आदेश नहीं दिए हैं। जिसके चलते कर्मचारी इधर-उधर धक्के खाने पर मजबूर हो रहे हैं।
कर्मचारियों की तैनाती न होने से पीएसए प्लांट भी बंद पड़े हैं और सिलिंडरों से ही अधिक खपत हो रही है। जिससे अस्पतालों में सिलिंडरों का अलग से खर्च भी बढ़ा हुआ है। हालांकि कर्मचारियों को आदेशों के न मिलने के बाद अर्की चिकित्सा खंड में तकनीकी कर्मचारियों की आरकेएस के माध्यम से ही तैनाती देनी पड़ी है।
वहीं, परवाणू में भी बिना आदेशों के ही कर्मचारियों को ज्वाइन करने के बारे में आनन-फानन में बुधवार देर शाम बोला गया, जिसके बाद वीरवार सुबह एक कर्मचारी ने पदभार संभाला है। गौर रहे कि अस्पतालों में आउटसोर्स पर रखे गए तकनीकी कर्मचारियों का 31 मार्च को कार्यकाल पूरा हो गया था।
इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्स पर रखे तकनीकी कर्मचारियों के बारे में उच्च अधिकारियों से सेवा विस्तार के लिए पत्राचार किया था लेकिन कोई जवाब उच्चाधिकारियों की ओर से नहीं आया और छह अप्रैल से इन कर्मचारियों की सेवाओं को लेना बंद कर दिया। चिकित्सा खंड बद्दी में आउटसोर्स के 25 अन्य कर्मचारी भी आदेशों के न मिलने पर परेशान हो रहे हैं।