HNN/ शिमला
राजधानी शिमला में रिपन अस्पताल के एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर मौत को गले से लगाया है। बता दें व्यक्ति काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मृतक की पहचान 27 वर्षीय जतिन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है, साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकरी के मुताबिक, जतिन का शव टूटीकंडी के जंगल में पेड़ से लटका हुआ था। जब वहां से गुजर रहे लोगों ने उसका शव फंदे से लटका हुआ देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें मृतक रिपन अस्पताल में बतौर वार्ड कर्मचारी तैनात था। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सिटी रमेश शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group