HNN/ काँगड़ा
जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए हैं और अपनी बारी के आने का इंतजार कर रहे हैं। आज अष्टमी पर भारी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालु बज्रेश्वरी देवी, ज्वालाजी और नंदिकेश्वर धाम चामुंडा मंदिर पहुंचने शुरू हो गए हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ जो श्रद्धालु रात को ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे थे वह सुबह सबसे पहले दर्शन हो गए। वहीँ, शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी में शारदीय असूज के छठे नवरात्र पर भक्तों ने 6 लाख 52 हजार 611 रुपए की नकद राशि तथा 02 ग्राम 900 मिलीग्राम सोना तथा 400 ग्राम चांदी मां के चरणों में अर्पित की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तहसीलदार एवं मन्दिर अधिकारी दीनानाथ यादव ने बताया कि सोमवार को सातवें नवरात्र पर लगभग 18,000 श्रद्धालुओं ने कोविड नियमों के तहत लाइन में लगकर मां ज्वाला की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group