HNN/ कालाअंब
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के जोहड़ों में दमकल विभाग की ओर से आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अविचल पब्लिशिंग कंपनी परिसर में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान विभाग ने 75 कर्मचारियों को अग्निकांड जैसी स्थिति से निपटने के लिए किए जाने जाने वाले इंतजामों को लेकर बारीकी से जानकारी दी गई।
साथ ही आग पर काबू पाने वाले फायर संयंत्रों (अग्निशामक यंत्र) के इस्तेमाल के बारे में भी बताया। इस मौके पर दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, प्लाटून कमांडर कुलदीप कुमार और चालक अरूण शर्मा ने कंपनी के कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि आए दिन औद्योगिक इकाइयों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। आग से उद्योगों में होने वाले नुकसान से बचने के लिए फायर संयंत्रों का इस्तेमाल जरूरी है। कंपनी प्रबंधकों को फायर संयंत्रों के लिए एनओसी लेना जरूरी है। ताकि, समय रहते आग की घटनाओं पर काबू पाया जा सके।
इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से आग बुझाने की जानकारी दी। साथ ही कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया। इस मौके पर संबंधित कंपनी के पदाधिकारियों समेत स्टाफ सदस्य व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




