लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अब नदी-नालों के किनारे तैनात किए जाएंगे रेस्क्यू रेंजर्स, हादसों से लिया सबक

Ankita | 30 जून 2023 at 3:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

पिछले दिनों पब्बर नदी में दो युवकों के डूबने का मामला सामने आया था जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई थी। ऐसे ही कई हादसे बरसात के मौसम में हर साल देखने को मिलते हैं। इन हादसों से सबक लेते हुए अब पुलिस ने नदी व नालों के किनारे रेस्क्यू रेंजर्स को तैनात करने का फैसला लिया है। ये रेंजर्स हर समय नदी-नालों के पास तैनात रहेंगे व लोगों को नदी-नालों के पास जाने से रोकेंगे।

गौरतलब है कि मानसून के आते ही प्रदेश में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ जाता है जिससे वे पूरे उफान पर रहते हैं। ऐसे में युवा पानी की ओर आकर्षित होते हैं और अपनी जान गवां बैठते हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की ओर से यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से इन जगहों पर चेतावनी के बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खतरे की जानकारी मिल सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बता दें की बारिश के समय नदियों का जलस्तर अचानक से बढ़ जाता है क्योंकि ऊपर से पानी का तेज बहाव आने में चंद मिनटों का समय लगता है। इसी लिए प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]