HNN/ शिमला
पिछले दिनों पब्बर नदी में दो युवकों के डूबने का मामला सामने आया था जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई थी। ऐसे ही कई हादसे बरसात के मौसम में हर साल देखने को मिलते हैं। इन हादसों से सबक लेते हुए अब पुलिस ने नदी व नालों के किनारे रेस्क्यू रेंजर्स को तैनात करने का फैसला लिया है। ये रेंजर्स हर समय नदी-नालों के पास तैनात रहेंगे व लोगों को नदी-नालों के पास जाने से रोकेंगे।
गौरतलब है कि मानसून के आते ही प्रदेश में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ जाता है जिससे वे पूरे उफान पर रहते हैं। ऐसे में युवा पानी की ओर आकर्षित होते हैं और अपनी जान गवां बैठते हैं। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की ओर से यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से इन जगहों पर चेतावनी के बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खतरे की जानकारी मिल सके।
बता दें की बारिश के समय नदियों का जलस्तर अचानक से बढ़ जाता है क्योंकि ऊपर से पानी का तेज बहाव आने में चंद मिनटों का समय लगता है। इसी लिए प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।