HNN/धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को सिविल परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। जिसके लिए 18 नवंबर को प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की गई है। इस प्रवेश परीक्षा में अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित छात्र जिनकी पारिवारिक आय प्रति वर्ष आठ लाख रुपए या उससे कम है हिस्सा ले सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 29 अक्तूबर तक रहेगी।
निशुल्क कोचिंग के लिए अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए कुल 100 सीटें हैं। जिसमें से 70 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य और अन्य श्रेणी के लिए कुल पेड सीटों की संख्या 25 है। योजना में लाभ प्राप्त करने के समय स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम पूरा कर चुके या संबंधित स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र पात्र होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चयनित अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के लिए प्रति माह 4000 रुपए की दर से वजीफा दिया जाएगा, जो एक वर्ष से अधिक नहीं होगा। सामान्य श्रेणी (ईडब्ल्यूएस), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए और अनुसूचित जाति, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए लिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





